दिवाली से पहले घरों में पड़े टूटे कांच को घर से बाहर फेंक दे- अगर आपके घर में कोई कांच की कोई खिड़की या शीशा टूटा हो तो उसे घर से बाहर हटा देना चाहिए. मान्यता के अनुसार टूटे हुए कांच को दुर्भाग्य की निशानी माना जाता है. दिवाली के दिन इन चीजों को बिल्कुल अपने घर में ना रखें. इसलिए दिवाली से पहले साफ-सफाई के समय इन चीजों को घर से बाहर फेंक दे.