सरोजनी नगर मार्केट- पूरी दिल्ली के लोगों के लिए सरोजनी नगर मार्केट एक जाना पहचाना नाम है. इस मार्केट में आपको सारी चीजें मिल जाएगा जो आप खरीदना चाहते हैं. यह मार्केट अपने सस्तें दाम पर समान बेचने के लिए भी जाना जाता है. तो देर किस बात की आपको इस साल की दीपावली की खरीदारी यहां से जरीर करनी चाहिए.