नई दिल्ली. Home Decoration Tips On Diwali: आजकल त्योहारों का सीजन चल रह है. नवरात्र और दशहरे का पर्व बीत जाने के बाद अब दिवाली का त्योहार आने वाला है. देशभर में 27 अक्टूबर को दीपोत्सव यानी कि दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली पर लोग सबसे पहला काम जो करते हैं, वह है घर की सफाई. घर की सफाई के बाद घरों को सजाया जाता है. हर कोई चाहता है कि उसका घर दिवाली पर खूबसूरत दिखे. हम आपको बता रहे हैं दिवाली पर आपके घर सजाने के टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को बेहद खास और आकर्षक लुक दे सकते हैं.