नई दिल्ली: अगर आपके पास भी दिल्ली पुलिस की तरफ से ओवर स्पीडिंग का चालान आया है और आप उसे भरने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. दिल्ली पुलिस ने 24 अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच किए गए करीब 1.5 लाख चालान को रद्द करने का फैसला किया है. ये चालान एनएच 24 पर ओवर स्पीडिंग के चलते 1.5 लाख गाड़ियों को जारी किए गए थे जिसे अब वापस लेने का फैसला किया गया है.