नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में दुर्गा पूजा और दशहरा मेला देखने का लोगों के बीच खूब क्रेज होता है. दिल्ली के कई स्थानों पर दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल बनाए गए है. इनमें से सबसे ज्यादा फेमस साउथ दिल्ली के चितरंजन पार्क का दुर्गा पूजा है. यहां की दुर्गा पूजा देखने का लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. चितरंजन पार्क की दुर्गा पूजा की खास बात यह है कि आपको यहां पर कई तरह की बंगाली और उड़ीसा की मिठाईयों का स्टॉल मिलेगा. यहां की मिठाईयों का टेस्ट बहुत ही शानदार होता है. त्योहार का मतलब ही होता है अपने परिवार के साथ समय बिताना. इस त्योहारी मौसम आप अपने परिवार के साथ दिल्ली-एनसीआर की इन फेमस दुर्गा पूजा पंडालो में जा कर माता के दर्शन के साथ-साथ दशहरा मेला भी देख सकते हैं. इस तरह से आपकी फैमली आउटिंग भी हो जाएगी और मां दुर्गा की अराधना भी. आइए जानते हैं दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में किस स्थान पर लगते हैं दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल और दशहरा मेला: