तीसरा स्तर गंभीर स्थिति के वायु प्रदूषण का होगा जब दिल्ली एनसीआर की हवा में पीएम 2.5 का इंडेक्स 250 से ऊपर या पीएम 10 का स्तर 430 से ऊपर चला जाए. एक्शन प्लान :-
1. ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर बंद कर दिए जाएंगे.
2. बदरपुर बिजली संयत्र बंद किया जाएगा। अन्य थर्मल बिजली संयंत्रों को भी कम करने या गैस से चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
3. सार्वजनिक परिवहन में अलग अलग स्तर की किराया प्रणाली अपनाई जाएगी। कम व्यस्त घंटों में यात्रा करने को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
4. धूल भरी सड़कें चिन्हित कर वहां मशीनों से सफाई व पानी के छिड़काव का क्रम बढ़ाया जाएगा.