
Delhi NCR Diwali Parali Pollution Four Graded Plan, Delhi Me Pollution Se kya kya band hoga, Delhi pollution NGT Action, Delhi pollution NGT Order, Delhi pollution CPCB Order, Delhi pollution CPCB Graded Response Action Plan, Delhi Pollution PM 10 PM 2.5 Particles: दिवाली से पहले पंजाब और हरियाणा में किसानों के पराली जलाने से दिल्ली और एनसीआर की हवा में जहरीले पीएम 10 और पीएम 2.5 के बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चार स्तर की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान जारी कर दिया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण के बढ़ने के चार लेवल तय किए हैं जिसके आधार पर सेवाओं और दूसरे तरह के काम रोके जाएंगे. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चार स्तरीय एक्शन प्लान में पीएम 10 के स्तर को 251 से 500 के बीच चार लेयर में बांटा गया है. इसी तरह पीएम 2.5 पार्टिकल की हवा में मात्रा को 91 से 300 के बीच चार कैटेगरी में रखा गया है. पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल जैसे-जैसे बढ़ेगा, उसके हिसाब से दिल्ली और एनसीआर में अलग-अलग तरह के काम पर रोक लगेगी जिससे प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सके. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन स्कीम फिर से चलाने का ऐलान किया है जिस दौरान ऑड तारीख पर ऑड नंबर की गाड़ी और ईवन डेट पर ईवन नंबर की व्हीकल सड़क पर उतर पाएंगी.
आगे की स्लाइड में एक-एक कर देखें 4 लेवल का एक्शन प्लान जिसमें ये तय हुआ है कि कितना प्रदूषण होने पर दिल्ली एनसीआर में कौन-कौन से काम बंद होंगे.