बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Dancer Shakti Mohan Photo: रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस से पहचान बनाने वाली शक्ति मोहन आज देश-विदेशों में फेसम है. उन्होंने डांस शो में ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि आज वह डांस शो में बतौर जज नजर आती है. अपनी मेहनत और लगन से शक्ति ने कंटेस्टेंट से जज तक का सफर तय किया है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है. शक्ति कंटेम्परेरी और भरतनाट्यम जैसे डांस में मशहूर है. इसके साथ ही वह जबरदस्त आइटम नंबर भी करती है. उन्होंने राउड़ी राठोड,कांची,सुकून सहित कुछ फिल्मों में काम किया है.