नई दिल्ली. आमतौर पर आपने लोगों को कॉकरोच से डरते या घिन करते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं कॉकरोचों का दूध आपके शरीर के लिए भैंस या गाय के दूध से ज्यादा फायदेमंद है. भारतीय वैज्ञानिक सुब्रमण्यम रामाश्वमई ने बेंगलुरु में यह खोज की है. सुब्रमण्यम ने बताया कि कॉकरोच की एक प्रजाती पैसिफिक बीटल के दूध में भैंस के दूध से तीन गुणा ज्यादा कैलेरीज हैं. जिसका इस्तेमाल प्रोटीन सप्लीमेंट बनाने के रूप में भी किया जा सकता है.