विपक्ष क्यों कर रहा है नागरिकता संशोधन बिल का विरोध?
कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ हैं. विपक्ष का तर्क है कि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्षता और समानता के सिद्धांत पर बना है. संविधान का आर्टिकल 14 देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार देता है. विपक्ष का कहना है कि सरकार धर्म के आधार पर भेदभाव कर रही है. यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.