Citizenship Amendment Bill 2019: सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 (CAB) को नरेंद्र मोदी सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, लेफ्ट, टीएमसी के विरोध के बावजूद एनडीए यह बिल आसानी से पास करवाने में कामयाब हो गया. हाल ही में बीजेपी से अलग हुई शिवसेना ने भी इस बिल के पक्ष में वोट किया. लेकिन एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो इस बिल का विरोध कर रहा है. पूर्वोत्तर के राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन ज्यादा उग्र है. असम, मणिपुर, मिजोरम जैसे राज्यों में लोग सड़कों पर हैं. पांच तस्वीरों के माध्यम से बेहद आसान भाषा में जानिए क्या है नागरिकता संशोधन बिल, क्यों हो रहा है इसका विरोध, क्या हैं आगे कानूनी अड़चनें.