नासा वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 10 सालों के भीतर मांद्य चंद्र ग्रहण 6 बार लग चुका है. इस साल सूर्य ग्रहण चार बार अलग-अलग महीनों में लगने जा रहा है जिसमें जनवरी, जून, जुलाई और नवंबर शामिल हैं. इससे यानी साल 2020 से पहले पिछले 10 सालों में पहला मांद्य चंद्र ग्रहण 28 नवंबर 2012 को लगा था जिसके बाद दूसरा 25 मार्च 2013, तीसरा 18 अक्टूबर 2013, चौथा 23 मार्च 2016, पांचवा 16 सितंबर 2016 और छठा ग्रहण 11 फरवरी 2017 को लग चुका है. साल 2020 के बाद अगला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 को होगा.