नई दिल्ली. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी जब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू में पढ़ते तो अभिजीत बनर्जी को छात्रसंघ अध्यक्ष के निष्कासन के खिलाफ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के घेराव के केस में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेजा था और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने छात्र जीवन में अपने दस दिन तिहाड़ जेल में बिताए थे. नोबेल पुरस्कार समिति ने अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को गरीबी कम करने के क्षेत्र में काम करने के लिए नोबेल प्राइज देने का ऐलान किया है. अमेरिका के एमआईटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मे और जेएनयू से पढ़ाई के बाद अमेरिका गए और वहीं बस गए.