नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होेंने पाकिस्तान का पानी रोकने से लेकर दंगल फिल्म की भी बात की. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होेंने बीजेपी को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि ये अपना कोई वादा पूरा नहीं करते हैं. पीएमसी बैंक के एक खाताधारक जिसका 90 लाख रुपया बैंक में फंसा हुआ है, उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानें देश दुनिया की पांच सबसे बड़ी खबरें तस्वीरों के जरिए.