Parliament Winter Session 2025 Live: जैसा की आप सभी जानते हैं कि ‘वंदे मातरम’ की 150वीं सालगिरह मनाने के लिए संसद में एक खास चर्चा रखी गई है. ये चर्चा कल से ही जारी है. इस मुद्दे को लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष में तीखी बहसबाजी चलती रही. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को लोकसभा में विस्तार से चर्चा के बाद, अब मंगलवार को राज्यसभा में इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय गीत पर एक खास चर्चा होने वाली है. संसद में यह खास चर्चा इस गीत की 150वीं सालगिरह मनाने के लिए हो रही है, जिसने भारत की आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘वंदे मातरम’ पर खास चर्चा मंगलवार को दोपहर 1 बजे राज्यसभा में होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह BJP की तरफ से चर्चा शुरू करेंगे. इस दौरान अमित शाह ‘वंदे मातरम’ के ऐतिहासिक बैकग्राउंड पर अपने विचार रखेंगे. चर्चा का समापन BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जो इस राष्ट्रीय गीत के 150 साल के सफर पर रोशनी डालेंगे. इसके अलावा, BJP के सीनियर नेता राधामोहन दास अग्रवाल, के. लक्ष्मण, घनश्याम तिवारी और सतपाल शर्मा भी अपने विचार रखेंगे.
Parliament Winter Session 2025 Live: ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए तिवारी ने कहा कि इन मशीनों का सोर्स कोड किसी और कंपनी के पास होना चिंताजनक है. उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के मामले में भी सवाल खड़ा किया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि नियुक्ति के लिए बनाई गई समिति में चीफ जस्टिस को शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चुनाव को देखकर किए जाने वाले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) पर रोक लगाई जानी चाहिए.
Parliament Winter Session 2025 Live: उन्होंने वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों में सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजना के बारे में भी एक सवाल का जवाब दिया. यह सवाल बिहार के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने पूछा था. इसका जवाब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिया.
Parliament Winter Session 2025 Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से प्रश्नकाल के दौरान संक्षिप्त सवाल पूछने की अपील की. महाराष्ट्र के अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र से चुने गए NCP सांसद नीलेश ज्ञानदेव लांके ने कृषि मंत्री से सवाल पूछा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल का जवाब दिया, जो बागवानी किसानों को मुआवज़े से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि देश के किसान बधाई के पात्र हैं. इस साल फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है, जिसका अनुमान 357.732 मिलियन टन है. यह पिछले साल से 7.65 प्रतिशत ज़्यादा है. 2014-15 की तुलना में खाद्यान्न उत्पादन में 41.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह सरकार की नीतियों के कारण हुआ है.
Parliament Winter Session 2025 Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछने की अपील की।
Parliament Winter Session 2025 Live: यह ध्यान देने वाली बात है कि गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से पहले, सोमवार को शीतकालीन सत्र के छठे कामकाजी दिन, वंदे मातरम पर 10 घंटे से ज़्यादा समय तक विस्तार से चर्चा हुई, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. बाद में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और दिल्ली से सांसद मिनल स्वराज सहित कई प्रमुख सांसदों ने भी इस विषय पर बात की. विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और प्रियंका गांधी ने भी वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान अपने बयान दिए. कई सांसदों ने, जिनमें ज़्यादातर सत्ताधारी पार्टी के थे, सरकार से सवाल पूछे, जिनमें पश्चिम बंगाल के सांसद भी शामिल थे जिन्होंने इस मुद्दे के कुछ पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा.