Parliament Monsoon Session Day 9 Live Updates: ट्रम्प टैरिफ पर पीयूष गोयल ने क्या कहा
Parliament Monsoon Session Day 9 Live Updates: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा कि सरकार अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 25% टैरिफ की गंभीरता से समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अब तक चार दौर की वार्ता हो चुकी है। सरकार भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। गोयल ने कहा, "हम पहले भी अपने किसानों के विकास के लिए काम कर रहे थे और आगे भी करते रहेंगे।" गोयल के बयान के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 1 अगस्त, 2025, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।