Live

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: भाजपा सरकार ने आतंकवादी हमलों में मौतों में 70 प्रतिशत की कमी की- जेपी नड्डा

Updated: July 30, 2025 03:48:33 PM IST
Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates

Parliament Operation Sindoor Live: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी रहने के बीच, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और सदन के नेता जेपी नड्डा बुधवार को राज्यसभा को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद में समापन भाषण दे सकते हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जयशंकर दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू करेंगे, जिसके बाद जेपी नड्डा लगभग 3 बजे बोलेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस मंगलवार को राज्यसभा में शुरू हुई, जबकि लोकसभा में सोमवार को इस पर चर्चा हुई। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसी भी देश ने हस्तक्षेप नहीं किया और न ही भारत को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले करने से रोका। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने 100% लक्ष्य हासिल करने के बाद अपना आक्रमण रोक दिया, और अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई भी कोशिश करता है तो उसे निर्णायक जवाब देने की चेतावनी दी। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तानी दुष्प्रचार में शामिल होने का आरोप लगाया।

Summary: Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: आज राज्यसभा को संबोधित कर सकते हैं विदेश मंत्री जयशंकर और नड्डा

Live Updates

15:47 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: भाजपा सरकार ने आतंकवादी हमलों में मौतों में 70 प्रतिशत की कमी की

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने 2005 के दिल्ली सीरियल बम धमाकों, 2006 के वाराणसी आतंकी हमले और 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम धमाकों में कोई कार्रवाई नहीं की। मुद्दा यह है कि उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और व्यापार-पर्यटन जारी था। जेपी नड्डा ने कहा कि 2004 से 2014 तक आतंकवादी हमलों में 1770 लोग मारे गए। जबकि 2014 से 2024 तक ऐसे हमलों में 357 लोग मारे गए।

15:35 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: जेपी नड्डा ने कांग्रेस के पिछले कार्यकाल पर निशाना साधा

भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस हमसे पहलगाम हमले पर जवाब मांग रही है। जबकि उनके अपने कार्यकाल में कई आतंकी हमलों के बाद भी तत्कालीन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने तुष्टिकरण के लिए पाकिस्तान के साथ मधुर संबंध बनाए रखने की कोशिश की। कांग्रेस पाकिस्तान को मिठाइयाँ खिलाती रही और वहाँ से बम-गोलियाँ चलती रहीं।

14:37 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: राज्यसभा में एनडीए सांसदों ने पहलगाम हमले पर निर्णायक कार्रवाई के सरकार के फैसले की सराहना की

राज्यसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सरकार की "निर्णायक कार्रवाई" की सराहना की, जिसकी चर्चा संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान हुई।

13:06 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: जयशंकर ने वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को धन्यवाद दिया


विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडलों में शामिल सभी सांसदों का धन्यवाद किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे और अन्य का नाम लिया।

13:05 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: जयशंकर का कहना है कि पाकिस्तान भारत और अमेरिका के लिए अलग है- विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि यह कोई रहस्य नहीं है कि भारत और अमेरिका पाकिस्तान को अलग-अलग नज़रिए से देखते हैं। उनकी यह टिप्पणी संसद में पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर को व्हाइट हाउस में रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किए जाने के मुद्दे पर उठाए गए सवाल के बाद आई है।

13:01 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: मोदी सरकार में हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया-विदेश मंत्री

मोदी सरकार में हमने आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपनाया है और साफ़ कर दिया है कि परमाणु बम की धमकी काम नहीं आएगी, पानी और ख़ून साथ-साथ नहीं बहेंगे और बातचीत और आतंकवाद भी साथ-साथ नहीं होंगे। चीन-पाकिस्तान गठबंधन पर विदेश मंत्री ने कहा कि विपक्ष में कई चीन गुरु हैं, जो चीन के बारे में मुझसे ज़्यादा जानते हैं, जिन्हें कूटनीतिक क्षेत्र में 41 साल का अनुभव है। विपक्ष के लोगों को चीन के बारे में जानकारी ओलंपिक में जाकर मिली। लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि ओलंपिक की कक्षा में जो बातें होती हैं, उनमें से कुछ छूट जाती हैं, इसलिए निजी कक्षाएं लेनी पड़ती हैं। चीनी राजदूत निजी कक्षाएं देते हैं।

विपक्ष का आरोप है कि पाकिस्तान-चीन गठबंधन मज़बूत हुआ है, लेकिन उनका गठबंधन पीओके की वजह से हुआ क्योंकि हमने पीओके छोड़ दिया था। हमारा मानना है कि चीन और पाकिस्तान क़रीब आए हैं, ये सच है, लेकिन ये कब हुआ? 2005 में पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती को लेकर समझौता हुआ, फिर मुक्त व्यापार समझौता और फिर ग्वादर बंदरगाह और हंबनटोटा बंदरगाह, ये यूपीए के समय में हुआ था। यूपीए सरकार में चीन को हमारा रणनीतिक साझेदार घोषित किया गया था। 2006 में चीन के साथ क्षेत्रीय व्यापार पर समझौता हुआ और एक टास्क फोर्स की घोषणा की गई। पिछले 20 सालों में अगर समुद्री क्षेत्र में कोई नुकसान हुआ है, तो सबसे बड़ा झटका हंबनटोटा बंदरगाह के निर्माण से लगा और यह 2005 में हुआ था और उस समय की सरकार ने लोकसभा में कहा था कि यह हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है। जब चीन ने पहली बार नेपाल में हथियार भेजे थे, तब यूपीए सरकार सत्ता में थी। तो आज जो चीन गुरु यह उपदेश देते हैं कि चीन और पाकिस्तान ने हाथ मिला लिया है, वे किसके समय में मिले थे और किसने मिलाया था?

12:53 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ का बयान पढ़ा

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates:  विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा पाकिस्तान के एयरबेस और सैन्य प्रतिष्ठानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बारे में सार्वजनिक रूप से दिए गए बयान को पढ़ा।

12:50 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का हवाला देते हुए यूट्यूब का ज़िक्र किया

विदेश मंत्री जयशंकर ने विपक्ष से कहा कि वे यूट्यूब पर लॉग इन करें और भारतीय हमलों में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार और पाकिस्तानी एयरबेस की स्थिति से संबंधित वीडियो देखें ताकि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पैमाने को समझा जा सके।

12:42 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: 22 अप्रैल से 16 जून तक प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई-जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 16 जून के बीच प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। हमने यूएई, सऊदी अरब, अमेरिका और कुछ अन्य देशों से बातचीत की। सभी का जवाब एक ही था कि अगर पाकिस्तान हमारे अभियान को रोकना चाहता है, तो उसे डीजीएमओ के ज़रिए संदेश भेजना होगा।"

12:40 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: 2008 में मुंबई में आतंकी हमले को लेकर कही ये बात

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया और ये हमले उकसावे की कार्रवाई के तौर पर नहीं किए गए। भारत लंबे समय से आतंकवाद से जूझ रहा है, लेकिन अगर हमें किसी को यह समझाना पड़े, तो पूरी दुनिया देखती है कि भारत ने इन हमलों का कैसे जवाब दिया। लेकिन अतीत में देखा गया है कि कई बड़े आतंकी हमलों के बाद भी भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखी और कोई खास कदम नहीं उठाया। इससे पूरी दुनिया में एक संदेश गया।

2008 में मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। उसके बाद शर्म अल शेख में दोनों देशों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें यह स्वीकार किया गया कि दोनों देश आतंकवाद से प्रभावित हैं और दोनों देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। इस तरह आतंकवाद को सामान्य बना दिया गया। भारत की ओर से पाकिस्तान को घेरने के लिए कुछ खास नहीं किया गया। ऐसे में दुनिया हमें कैसे गंभीरता से लेगी?

12:37 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: किसी भी बातचीत में व्यापार का कोई ज़िक्र नहीं था-जयशंकर

जयशंकर ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी विश्व नेता के साथ हुई बातचीत में व्यापार का कोई ज़िक्र नहीं हुआ।

12:37 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान जयशंकर ने अमेरिका का किया ज़िक्र


विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान अमेरिका का ज़िक्र किया। उन्होंने 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को किए गए फ़ोन कॉल का ज़िक्र किया। कॉल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी को संभावित पाकिस्तानी हमले के बारे में आगाह किया था, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत की प्रतिक्रिया कड़ी होगी।

12:36 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में पहली बार टीआरएफ का ज़िक्र किया है-जयशंकर

जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पहली बार द रेजिस्टेंस फ्रंट का ज़िक्र किया गया है – जो लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है जिसने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया था।

यह तब हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की निगरानी समिति ने अपनी रिपोर्ट में आधिकारिक तौर पर टीआरएफ का ज़िक्र किया है, जो प्रतिबंध समिति द्वारा मामले पर विचार किए जाने से एक कदम पहले है।

12:35 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: मोदी सरकार के प्रयासों के कारण आतंकवाद आज वैश्विक एजेंडे में शामिल: जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने आज राज्यसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण आतंकवाद आज वैश्विक एजेंडे में शामिल है।

12:17 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: भाषण में पाकिस्तान के हितों की बात की थी-विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने कहा कि सिंधु जल संधि के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अपने भाषण में पाकिस्तान के हितों की बात की थी। उन्हें पाकिस्तानी पंजाब की चिंता थी, लेकिन उन्होंने भारतीय राज्यों के हितों की अनदेखी की। तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उस समय लोकसभा में कहा था कि संसद को यह तय करने का अधिकार नहीं है कि कितना पैसा दिया जाए और कितना पानी। कहा कि सिंधु जल संधि अच्छी भावना और मित्रता के साथ हुई थी, लेकिन 1960 के बाद से पाकिस्तान ने लगातार भारत पर हमले किए और आतंकवाद को बढ़ावा दिया।

12:11 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: विदेश मंत्री जयशंकर ने राज्यसभा में बोलना शुरू किया

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए। इसके तहत कई राजनयिकों को वापस भेजा गया और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया। सबसे महत्वपूर्ण कदम सिंधु जल संधि को निलंबित करना था।

12:03 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, 'हमने हमलों का जवाब दिया है, पहले किसी पर हमला नहीं किया'

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान, राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, "...यह युद्ध का समय नहीं है। हमने सभी को प्रोत्साहित किया है कि बातचीत और कूटनीति के ज़रिए शांति स्थापित हो। हमारी नीति है कि हमने अपने ऊपर हुए हमलों का जवाब दिया है, पहले किसी पर एकतरफ़ा हमला नहीं किया है..."

11:54 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: राज्यसभा में दोपहर 12 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा फिर शुरू होगी

राज्यसभा में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दोपहर 12 बजे विशेष चर्चा शुरू होगी और यह चर्चा शाम 6 बजे के बाद तक जारी रहेगी।

11:28 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 6 महीने बढ़ाने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पेश करेंगे


Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि छह महीने के लिए बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 13 फरवरी को लागू किया गया था, जिसके कुछ दिन पहले ही एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इस प्रस्ताव के तहत, संसद की अनुमति के बाद राष्ट्रपति शासन 13 फरवरी, 2026 तक बढ़ा दिया जाएगा।

11:21 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने "दिल्ली में चल रहे बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान" पर चर्चा के लिए नोटिस दिया

Monsoon Session of the Parliament | Congress MP Manickam Tagore gives an Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the matter of "ongoing mass demolition drives in Delhi" pic.twitter.com/SRe4t3ZTOT

— ANI (@ANI) <a href="

11:17 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: आप सांसद संजय सिंह ने विशेष गहन संशोधन पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates:आप सांसद संजय सिंह ने विशेष गहन संशोधन पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया।

AAP MP Sanjay Singh gives Suspension of Business notice under Rule 267 to discuss the issue of SIR (Special Intensive Revision) pic.twitter.com/qwOUwNl1ZU

— ANI (@ANI) <a href="

10:31 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसदों ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: प्रियंका वाड्रा, हिबी ईडन, केसी वेणुगोपाल और अन्य सहित कांग्रेस सांसदों ने तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में छत्तीसगढ़ में केरल की दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

#WATCH | Delhi | Congress MPs, including Priyanka Vadra, Hibi Eden, KC Venugopal and others, protest outside the Parliament against the BJP government over the arrest of two Kerala nuns in Chhattisgarh on charges of trafficking and religious conversion pic.twitter.com/kRDACujEti

— ANI (@ANI) <a href="

10:29 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: विदेश मंत्री जयशंकर और नड्डा आज राज्यसभा को संबोधित कर सकते हैं

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और सदन के नेता जे.पी. नड्डा बुधवार को राज्यसभा को संबोधित करेंगे।

10:29 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद रिजिजू ने विपक्ष से 'सस्ती राजनीति' छोड़ने का आग्रह किया


Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद विपक्ष से "सस्ती राजनीति" छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरकार का रुख स्पष्ट रूप से बता दिया है।

10:27 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: 'दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को अपना ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा'-प्रधानमंत्री मोदी

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा।

प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब विपक्षी दल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार इस दावे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की मध्यस्थता की थी।

09:31 (IST) 30 Jul 2025

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates: अमित शाह आज समापन भाषण दे सकते हैं

Parliament Monsoon Session Day 8 Live Updates:  समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में समापन भाषण दे सकते हैं।