Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कार्यवाही ठप रही। विपक्ष ने पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की प्रतिक्रिया पर भी चर्चा की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में व्यवधान डालने के लिए विपक्ष की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की उनकी माँग मान ली है और इसके लिए समय भी तय कर दिया है। तीसरे दिन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे दोनों सदनों में शुरू होगी।
Summary: Parliament Monsoon Session Day 3: मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, सदन में पेश होगा राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक
Live Updates
संसद में बिहार SIR पर कोई बहस नहीं होगी!
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा बिहार में कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। मतदाता पुनरीक्षण के मुद्दे पर बुधवार (23 जुलाई 2025) को संसद भवन परिसर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, SIR के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होगी।
सदन में होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
सरकार पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है। अगले हफ़्ते, इस मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार, 28 जुलाई और राज्यसभा में मंगलवार, 29 जुलाई को बहस होगी।
Parliament Monsoon Session Day 3: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विपक्ष पर निशाना साधा
Parliament Monsoon Session Day 3: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "अगर विपक्ष सदन चलने दे, तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों को मिली सफलता पर चर्चा होगी, और इससे उन्हें (विपक्ष को) असुविधा होगी..."
Parliament Monsoon Session Day 3: लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Day 3: बिहार मुद्दे पर विपक्ष की नारेबाजी के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Day 3: बिहार एसआईआर विरोध प्रदर्शन के कारण राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Day 3: बिहार एसआईआर विरोध प्रदर्शन के कारण राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Day 3:विपक्ष 'राजनीति' के लिए संसद को बाधित कर रहा है-भाजपा सांसद
Parliament Monsoon Session Day 3: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर 'राजनीति' के लिए संसद को बाधित करने का आरोप लगाया और कहा कि वे अंदर बैठते ही नहीं हैं और दावा करते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है।पाल ने कहा, "वे (विपक्ष) झूठ बोल रहे हैं, जब वे जीतते हैं, तो कुछ नहीं कहते, जब हारते हैं, तो ईवीएम और मतदाता सूची को दोष देते हैं। वे संसद में बैठते ही नहीं, उनके सदस्य वेल में चले जाते हैं, बाहर, वे कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है... लोग देख रहे हैं। जिस तरह से वे राजनीति कर रहे हैं, पिछले तीन दिनों से राहुल गांधी और विपक्ष संसद की कार्यवाही को प्रभावित कर रहे हैं।"
Parliament Monsoon Session Day 3:ट्रंप के युद्धविराम के दावे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Parliament Monsoon Session Day 3:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान युद्धविराम कराने के एक बार फिर दावे पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? क्या वह कहेंगे कि युद्धविराम ट्रंप ने कराया था? नहीं, वह ऐसा नहीं कहेंगे। यह हकीकत है कि ट्रंप ने युद्धविराम कराया है... यह सिर्फ युद्धविराम की बात नहीं है, हम रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं... प्रधानमंत्री एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने युद्धविराम कराया है। ट्रंप ऐसा करने वाले कौन होते हैं? यह उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी जवाब नहीं दिया... यह सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।"
Parliament Monsoon Session Day 3:बिहार SIR विवाद के बीच राहुल गांधी ने मतदाता धोखाधड़ी का किया दावा
Parliament Monsoon Session Day 3:बिहार एसआईआर विवाद के बीच राहुल गांधी ने लोकसभा और विभिन्न विधानसभा चुनावों में मतदाता धोखाधड़ी का दावा किया। उन्होने कहा “यह सिर्फ़ 52 लाख मतदाताओं का मामला नहीं है। उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव को हाईजैक कर लिया। हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची मांगी, कोई जवाब नहीं मिला। हमने वीडियो फुटेज मांगे, उन्होंने कानून बदल दिया। महाराष्ट्र में एक करोड़ नए मतदाता जुड़े। हमने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव पर थोड़ा शोध किया, वहाँ बहुत बड़ी खामियाँ थीं। मैं इसे काले और सफ़ेद में दिखाऊँगा। हमने उन्हें पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।”
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Day 3: राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के बीच दोपहर 12 बजे शुरू हुई। पीठासीन सभापति घनश्याम तिवाड़ी ने सदस्यों से शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने की अपील की। हालाँकि, सदस्यों का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Day 3: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी दलों के शोर-शराबे और हंगामे के बावजूद, पीठासीन अध्यक्ष संध्या राय ने दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू की। विपक्षी दलों की नारेबाजी और हंगामे के बीच ही सांसदों और मंत्रियों ने सदन में महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिपोर्ट पेश कीं। हंगामा थमता न देख, अध्यक्ष संध्या राय को सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी
Parliament Monsoon Session Day 3: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है।
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: लोकसभा की कार्यवाही शुरू
Parliament Monsoon Session Day 3: दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष का हंगामा अभी भी जारी है।
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: विपक्षी सांसदों के हंगामे पर ओम बिड़ला ने क्या कहा?
Parliament Monsoon Session Day 3: विपक्षी सांसदों के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "यह सदन चर्चा और संवाद के लिए है, नारेबाजी के लिए नहीं. सदन की मर्यादा बनाए रखें"
#WATCH | Lok Sabha adjourned till 12 noon amid sloganeering by the Opposition MPs.
— ANI (@ANI) <a href="
Speaker Om Birla says, "...This House is for discussion and dialogue, not for sloganeering. Maintain the decorum of the House..."
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/HpaUPGknGb
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: राज्यसभा की कर्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Day 3: आज मानसून सत्र के तीसरे दिन संसद की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: दोनों सदनों में जोरदार हंगामा
Parliament Monsoon Session Day 3: आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है। सत्र के पहले दो दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए थे और आज भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने ज़ोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सदन की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है।
राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव
Parliament Monsoon Session Day 3: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तत्काल मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया। मतदाता सूची अद्यतन की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर चिंता जताते हुए, चौधरी ने इस मामले पर तत्काल संसदीय बहस की आवश्यकता पर बल दिया।
Monsoon Session of Parliament | Rajya Sabha MP Renuka Chowdhury submits an Adjournment Motion to discuss the urgent matter of the Special Intensive Revision (SIR) of Electoral Rolls in Bihar. pic.twitter.com/DTQzIate1D
— ANI (@ANI) <a href="
BIHAR SIR को लेकर इन राज्यसभा सांसदों ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव
Parliament Monsoon Session Day 3: राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, सैयद नसीर हुसैन, रानानी अशोकराव पाटिल और रंजीत रंजन ने संयुक्त रूप से बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। सांसदों ने पुनरीक्षण प्रक्रिया की पारदर्शिता और मंशा पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर तत्काल संसद का ध्यान आकर्षित करने का आह्वान किया है।
Rajya Sabha MPs Akhilesh Prasad Singh, Syed Naseer Hussain, Ranani Ashokrao Patil and Ranjeet Ranjan submits an Adjournment Motion to discuss the urgent matter of the Special Intensive Revision (SIR) of Electoral Rolls in Bihar. pic.twitter.com/MB2fd3y4xp
— ANI (@ANI) <a href="
आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की
Parliament Monsoon Session Day 3: आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें दिल्ली में निवासियों की जबरन बेदखली से उत्पन्न गंभीर मानवीय संकट पर तत्काल चर्चा की मांग की गई है। बड़े पैमाने पर विस्थापन पर चिंता जताते हुए, सिंह ने सदन से अन्य सभी कार्यों को अलग रखकर इस मुद्दे पर बहस को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। आप नेता ने बेदखली को अन्यायपूर्ण और अमानवीय बताया और प्रभावित परिवारों के लिए जवाबदेही और तत्काल राहत की आवश्यकता पर बल दिया।
AAP MP Sanjay Singh has given a Suspension of Business Notice in the Rajya Sabha under Rule 267 and demanded a discussion on the severe humanitarian crisis arising from the forceful eviction in Delhi. pic.twitter.com/7iMKi8jAw8
— ANI (@ANI) <a href="
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में BIHAR SIR पर स्थगन प्रस्ताव किया पेश
Parliament Monsoon Session Day 3: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तत्काल मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया है। टैगोर ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए इस पर तत्काल बहस की मांग की है और राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की निष्पक्षता और अखंडता को लेकर बढ़ती आशंकाओं पर प्रकाश डाला है।
Monsoon Session of the Parliament | Congress MP Manickam Tagore submits an Adjournment Motion to discuss the urgent matter of the Special Intensive Revision (SIR) of Electoral Rolls in Bihar and its threat to Democratic Rights
— ANI (@ANI) <a href="
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की होगी बैठक
Parliament Monsoon Session Day 3: राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति की आज दोपहर 12:30 बजे बैठक होगी। उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जानकारी के अनुसार, हरिवंश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें बैठक की जानकारी दी है।
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: Bihar SIR के विरोध में विपक्ष करेगा प्रदर्शन
Parliament Monsoon Session Day 3: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार, सांसद काले कपड़े पहनकर संसद भवन से विजय चौक तक मार्च करेंगे। अगर अनुमति नहीं मिली, तो विरोध प्रदर्शन मकर द्वार पर किया जाएगा।
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: आज सदन में पेश होगा राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक
Parliament Monsoon Session Day 3 Live Updates: मानसून सत्र के तीसरे दिन संसद में राष्ट्रीय खेल विधेयक (खेल संचालन विधेयक) पेश किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, इस विधेयक का उद्देश्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कानून के दायरे में लाना है। यह कदम खेल संगठनों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है।