इस्लामाबाद. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. यहां पर बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की जीत हुई है जबकि इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की हार. 168 सीटों वाले सिंध प्रांत की प्रांतीय असेंबली में 130 सीटों पर सीधा चुनाव हो रहा है जिन पर जीत के हिसाब से बाकी 29 सीटें महिलाएं और 9 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के मनोनयन से भरी जाएंगी. यहां सरकार बनाने के लिए 66 सीटों की जरूरत होती है.
गौरतलब है कि 2013 के चुनाव में सिंध में पीपीपी की सरकार बनी थी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सिंध प्रदेश अध्यक्ष सैयद कईम अली शाह मुख्यमंत्री बने थे. इस समय वहां कार्यवाहक सरकार चल रही है. सिंध प्रांत के असेंबली चुनाव 2013 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने सीधे चुनाव वाली 130 सीटों में से 65 सीटों पर जीत हासिल की थी. सिंध को बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो को प्रधानमंत्री कैंडिडेट घोषित कर चुनाव लड़ रही पीपीपी का गढ़ माना जाता है.
यहां जाने बलूचिस्तान प्रांत असेंबली की किस सीट पर कौन सी पार्टी के उम्मीदवार ने हासिल की जीत
पार्टी उम्मीदवार वोट
पीटीआई मुहम्मद असलम 36896
पीपीपी शोहराब खान 30339
पीपीपी मुमताज हुसैन 31662
पीपीपी अब्दुल रऊफ 36519
पीपीपी गुलाम आबिद खान 30002
पीपीपी चौ. इम्तियाज अहमद 44929
जीडीए शहरयार खान 37706
पीपीपी आघा सिराज 51660
पीपीपी फरयाल तलपुर 53627
जीडीए मोअज्जाम अली 32178
पीपीपी सोहेल अनवर 48997
पीपीपी हजबुल्लाह 46101
पीपीपी मीर नादिर अली 32386
पीपीपी घनवेर अली 40219
पीपीपी सरदार खान 42000
पीपीपी बुरहान चंदियो 40074
पीटीआई शहरयार खान 49474
पीपीपी अब्दुल बारी 45413
जीडीए गोहर खान 41496
पीपीपी नवाज खान 32195
पीपीपी इकरमुल्लाह 20600
पीपीपी अवैस कादिर 43721
पीपीपी फारुख अहमद 34198
पीपीपी नासिर हुसैन 42490
पीपीपी सैय्यद कईम 48242
पीपीपी मुनव्वर अली 55720
पीपीपी साजिद अली 40500
पीपीपी पीर फजल 39031
पीपीपी नईम अहमद 36392
जीडीए राशिद शाह 36176
पीपीपी सरफराज हुसैन 52949
पीपीपी सैय्यद मुरद अली 51419
पीपीपी मुमताज अली 38432
जीडीए आरिफ मुस्तफा 47406
पीपीपी अजरा फजल 55524
पीपीपी तारिक मसूद 47401
पीपीपी गुलाम कादिर 58060
पीपीपी खान मोहम्मद 55393
जीडीए अली गुलाम 36034
जीडीए काजी शम्स 44370
पीपीपी जाम मदद 46748
पीपीपी फराज 54119
पीपीपी शाहिद थहीम 45620
जीडीए वारयाम फकीर 42393
एमक्यूएमपी सलमान 33201
पीपीपी जुल्फिकार अली 38097
पीपीपी नूर अहमद 52450
पीपीपी तारिक अली 50119
पीपीपी गुलाम मुस्तफा 55118
पीपीपी मरदान शाह 52139
पीपीपी तैमूर तलपुर 55155
जीडीए अब्दुल रज्जाक 27655
पीपीपी मोहम्मद कसीम 47458
पीपीपी फकीर शेर 54310
पीपीपी अरबब लुतफुल्लाह 65016
पीपीपी मेहूब जमन 56811
पीपीपी मखदूम रफीक 46320
पीपीपी जिया अब्बास 40350
पीपीपी इमदाद अली 43617
पीपीपी जाम खान 35275
पीपीपी शेरजील 44243
पीपीपी अब्दुल जब्बार 21880
एमक्यूएम राशिद खिलजी 27815
एमक्यूएम नासिर हुसैन 22329
पीपीपी एजाज हुसैन 32659
पीपीपी अब्दुल करीम 32105
पीपीपी बशीर अहमद 44385
पीपीपी मीर अल्लाह बक्श 37745
जीडीए हसनेन मिर्जा 43111
पीपीपी ताज मुहम्मद 40530
पीपीपी मोहम्मद इस्माइल 43145
पीपीपी हुसैन शेरराजी 61407
पीपीपी मोहम्मद अली 51118
पीपीपी रियाज हुसैन 49348
पीपीपी अली हसन 50005
पीपीपी जाम अवैस 48270
पीपीपी सैय्यद मुरद 50467
पीपीपी गियानू मल 34927
पीपीपी मलिक असद 35920
पीपीपी अब्दुल अजीज 51989
पीपीपी फयाज अली 42218
पीपीपी पीर मुजीब 47378
पीपीपी गुलाम शाह 43691
पीपीपी गुलाम मुर्तजा 22561
पीपीपी मुहम्मद सलीम 23923
पीपीपी अब्दुल रज्जाक 16312
पीपीपी मोहम्मद आलम 17876
एमक्यूएम मोहम्मद वजहत 32729
एमक्यूएम जावेद हनीफ 21254
एमक्यूएम गुलाम जिलानी 19863
पीटीआई हलीम आदिल 6058
पीटीआई करीम बक्श 17197
पीटीआई फिरदौस शमीम 28034
पीटीआई ताज हसन 47946
पीटीआई बिलाल अहमद 41451
पीपीपी सईद घनी 25726
पीटीआई मोहम्मद अली अजीज 28881
पीटीआई जमालउद्दीन 25837
पीएमएल-एन शाहिद राना 5079
एमएमएपी सैयद अब्दुल रशीद 16821
पीटीआई रमजान 23345
पीटीआई खुर्रम शेर 38878
पीटीआई इमरान इस्माइल 30576
पीटीआई शाह नवाज 18685
पीटीआई मोहम्मद शब्बीर 13321
टीएलपी मोहम्मद कासिम 21596
पीटीआई मलिक शहजाद 9968
एमक्यूएम अली खुर्शीदी 23532
पीटीआई सईद अहमद 14561
एमक्यूएम बासित अहमद 9936
पीटीआई अब्बास जाफरी 30687
पीटीआई ओमार अम्मारी 30337
पीटीआई सैय्यद इमरान 39118
पीटीआई मुहम्मद रियाज 39984
पाकिस्तान बलूचिस्तान प्रांत असेंबली इलेक्शन रिजल्ट: बीएपी पार्टी की हुई जीत, बीएनपी की हार