इस्लामाबाद. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत असेंबली इलेक्शन की 51 सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान आवामी पार्टी की जीत हुई है. बलूचिस्तान में कुल 65 सीटें हैं जिनमें 11 महिला और 3 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. बलूचिस्तान में शहबाज शरीफ की पीएमएल-एन, इमरान खान की पीटीआई और बिलावल भुट्टो की पीपीपी के साथ बीएपी और एमएमए पार्टी ने भी चुनाव लड़ा था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव से पूर्व ओपिनियन सर्वे के दौरान पीपीपी को 15 और पीटीआई और पीएमएल -एन को महज 11-11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं 51 फीसदी लोगों के बलूचिस्तान में अन्य पार्टियों के साथ जाने का अनुमान था.
यहां जाने बलूचिस्तान प्रांत असेंबली की किस सीट पर कौन सी पार्टी के उम्मीदवार ने हासिल की जीत
पार्टी उम्मीदवार वोट
एएमएपी एम. हसन शेरानी 12054
आईएनडी मीठा खान काकर 16003
एमएमएपी मौलान नूर उल्लाह 22410
बीएपी मुहम्मद खान 13461
आईएनडी मसूद अली खान 13322
बीएपी नूर सन ऑफ इब्राहिम 20365
बीएपी सरफराज चकर दोमकी 17759
आईएनडी अब्दुल रहमान 18162
पीटीआई मीर नसीबुल्लाह 3220
जेडब्ल्यूपी गौरम बुगती 26670
बीएपी मीर सिकंदर अली 10007
बीएपी मुहम्मद खान 15353
पीटीआई उमर खान जमाली 17250
बीएपी जान खान जामाली 19401
बीएपी सलीम अहमद 17298
बीएपी तारिक मागसी 14959
पीटीआई यार मुहम्मद रिंद 16531
एमएमएपी अब्दुल वहीद सिद्दिकी 22494
एमएमएपी असगर अली तारीन 14378
एमएमएपी सैयद फजल आघा 10810
एएनपी जमारक खान 9813
एमएमएपी मुहम्मद नवाज 11254
एएनपी असगर खान 11154
एएनपी जमारक खान 9813
एएनपी मो. नईम बजाई 6531
एमएमएपी मलिक सिकंदर खान 4750
एचडीपी अहमद अली 5117
एचडीपी अब्दुल खालिक 5685
पीटीआई मोबिन खान 7272
बीएनपी अख्तर हुसैन 12603
बीएनपी अहमद नवाज बलूच 10102
पीएमएपी नसरुल्ला खान 4274
एमएमएपी अब्दुल गफूर 4434
बीएनपी मुहम्मद रहीम 20078
आईएनडी जीप मुहम्मद आरिफ 24593
आईएनडी निमातुल्लाह जहरी 10962
बीएपी मीर जिया उल्लाह 12676
पीएमएल-एन सरदार सनुल्लाह जहरी 9132
एमएमएपी मीर युनिस अजीज 7222
बीएनपी अख्तर मंगल 9434
एमएमएपी जाहिद अली 14131
बीएनपी सना उल्लाह बलूच 9800
बीएनपी-ए असदुल्लाह 21020
बीएपी अब्दुल 5149
बीएनपी-ए सैय्यद एहसान शाह 15026
बीएपी सालेह भूटानी 30007
बीएपी जाम कमाल खान 38885
बीएनपी मीर हम्मल 31241