इस्लामाबादः पाकिस्तान में चुनाव खत्म हुआ और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) देश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर चुनावों में हिस्सा लिया. सिनेमा, संगीत, क्रिकेट से जुड़े तमाम सेलिब्रेटिज ने भी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान उमर अकमल भी शामिल थे. अकमल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने देश के तमाम युवाओं और बड़े-बुजुर्गों से वोट करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने वोट को व्यर्थ ना जाने दें.
हालांकि उमर अकमल ने बहुत ही गंभीरता के साथ यह पोस्ट किया था लेकिन ट्वीटेराती ने उमर के मजे ले लिए. दरअसल उमर ने जो वीडियो अपलोड किया था, उसमें उन्होंने बनियान पहना हुआ था. ट्वीटर पर लोगों ने कमेंट किया कि यार वीडियो बनाने से पहले टी-शर्ट डाल लेते. एक ने तो यहां तक लिख दिया कि हम तो वोट दे आएंगे, लेकिन आप अपना बनियान धुलवा लिजिए. लगता है काफी दिन से धुली नहीं गई है. एक ने लिखा कि वोट किसे भी दें लेकिन गालियां सिर्फ मुझे ही दें. वहीं एक ने लिखा कि एक क्रिकेटर होते हुए उमर को इमरान खान के लिए खुलकर वोट मांगना चाहिए था.
#Elections2018 #VoteForPakistan #PakistanZindabad ???? pic.twitter.com/xWBrLbbrmM
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) July 24, 2018
Seems like you haven't washed your banian for years?.. Lol@Umar96Akmal
— Haridh kll (@HaridhKll) July 24, 2018
Bro buniyan ke oopar shirt to pehn lete
— Furqan Ali Haider (@furqanalihaider) July 24, 2018
Banda video banatay waqt shirt hi pehan laita hai, banyan mein kia rotiyan daalnay ja raha hai tandoor pe
— Noman Ahmad (@NomiZeroFour) July 24, 2018
Vote tou zaroor dei gih awam
Aur sath mei tujhe gallian bih dei gih!!?— Arslan (@ArslanAAwan) July 24, 2018
— LUQMAN SHEIKH (@sabirluqman) July 27, 2018
Say Vote for Imran khan.
Aisa na ho choor ko vote dey do?— Umar Anwar (@umaranwar_522) July 24, 2018
— Faiqahmed (@iamfaiqahmed) July 24, 2018
आपको बता दें कि पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने बढ़त हासिल कर रखी है. अभी तक चुनाव आयोग ने लगभग 95 प्रतिशत सीटों के वोट बता दिए हैं, जिसमें इमरान खान की पार्टी को 110 सीटों पर जीत या बढ़त मिली है. वह पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे, यह लगभग तय हो चुका है.
पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की जीत पर बोले कपिल देव- उम्मीद है दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होंगे
सोशल मीडिया पर फैली पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर उमर अकमल की मौत की अफवाह