Pakistan Elections 2018: नवाज शरीफ समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के बाहर लगाए ISI मुर्दाबाद के नारे
Pakistan Elections 2018: पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थकों ने खूफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ खुलेआम नारेबाजी की. बता दें कि पाकिस्तान के इतिहास में ये पहली बार है जब आईएसआई के खिलाफ इस तरह से नारेबाजी की गई. समर्थकों का कहना है कि चुनाव पहले से ही फिक्स है यहां खेल चल रहा है.
- By
-
इनखबर टीम
- |
- Published
- :
- July 22, 2018,
- 4:04 pm
- |
- Updated
- :
- July 22, 2018,
- 4:24 PM