इस्लामाबादः पाकिस्तान में चुनाव प्रचार सोमवार देर रात समाप्त हो गए. आपको बता दें कि 25 जुलाई, बुधवार को पाक चुनाव होने हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो और शाहबाज शरीफ ने अपनी जीत का भरोसा दिया और लोगों से अधिकाधिक संख्या में वोट के लिए बाहर अाने की अपील की. आइए आपको बताते हैं कि इन नेताओं ने अपने अंतिम चुनावी भाषण में क्या कहा-
1. शाहबाज शरीफ (पीएमएल-एन)- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई और पीएमएल (एन) के चेहरे शाहबाज शरीफ ने अपने अंतिम चुनावी भाषण में जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि वह केंद्र में आ रहे हैं. इसके अलावा पंजाब प्रांत में भी उनकी जीत पक्की है. उन्होंने सहानुभूति बटोरते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें वोट देगी तो ही नवाज और मरियम की रिहाई संभव हो पाएगी.
2. इमरान खान (पीटीआई)- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने अपने अंतिम चुनावी भाषण में पाकिस्तानी जनता को वोट देने की अपील करते हुए इमरान खान ने कहा कि यह आप वोट देने के लिए जरूर निकलिए क्योंकि यह आपके लिए खुद का और देश का भाग्य बदलने का समय है.
3. बिलावल भुट्टो (पीपीपी)- पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने अपनी अंतिम चुनावी सभा सिंध प्रांत में समाप्त की. उन्होंने कहा कि मैं लोकतंत्र में भरोसा करता हूं इसलिए पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मैंने चुनावी घोषणा पत्र को अपने साथ लेकर चला. भुट्टो ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह पाकिस्तान में फिर से लोकतंत्र को स्थापित करने की भरसक कोशिश करेंगे.