नई दिल्ली. Sardar Vallabhbhai Patel Statue of Unity: गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी बनकर तैयार है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उंचाई 182 मीटर है. ये दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. देश की एकता और अखंडता की प्रतीक, इस प्रतिमा का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर 2018 को करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा का शिलान्यास करीब पांच साल पहले किया था तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
नर्मदा नदी के किनारे सरदार सरोवर बांध के पास सरदार वल्लभभाई पटेल की बनाई गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. इसके बाद चीन में बनी स्प्रिंग बुद्ध प्रतिमा का नंबर आता है जिसकी ऊंचाई 128 मीटर है वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ऊंचाई के मामले में तीसरा नंबर है. स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 128 मीटर है.
सरदार सरोवर बांध के पास बनी सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को तैयार करने में पांच साल का वक्त लगा. ये इतने कम समय में तैयार होने वाली विश्व की पहली मूर्ति है. सरदार पटेल की इस प्रतिमा में लिफ्ट लगाई गई है जिसके माध्यम से पर्यटक उनके हृदय तक जा सकेंगे. पर्यटक सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से नर्मदा नदी के किनारे फैली करीब 17 किमी लंबी फूलों की घाटी का नजारा भी देख सकेंगे.
गौरतलब है कि तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को बनाने का संकल्प लिया था. उन्होंने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री साल 2013 में इस प्रतिमा का शिलान्यास किया. आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण करेंगे.
यूपीः मंदिर में मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, 50 दलित परिवारों ने दी इस्लाम अपनाने की धमकी
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply