Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन-रूस संकट पर आया भारत का बयान, UNSC की मीटिंग जारी

Russia Ukraine Crisis

नई दिल्ली,  Russia Ukraine Crisis रूस और यूक्रेन के बीच हालात तनावपूर्ण हो चुके है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसके बाद दोनों देशो के बीच विवाद और भी बढ़ गया है. अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंध की बात पर सहमति जताई हैं. वहीँ रूसी राष्ट्रपति के ऐलान के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) की आपात बैठक जारी हैं. इस बैठक में भारत की ओर से बयान समाने आया है. UNSC में भारत के स्थाई सदस्य टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि दोनों देशो के बीच बढ़ता तनाव चिंताजनक है. हालफिलहाल में जो भी घटनाएं सुनने को मिली है उससे क्षेत्र की सुरक्षा और क्षमता कमजोर हो सकती है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करता हैं. हमें विश्वास है कि मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत के माध्यम से हल किया जा सकता है. यूक्रेन में भारत के 20,000 से ज़यादा नागरिक रहते हैं. ऐसे में हमारे प्राथमिकता उन्हें सुरक्षित रखना है. भारत वैश्विक शांति और सुरक्षा पर जोर देता है और हमें उम्मीद है कि यह विवाद जल्द निपट जाएगा।

यूक्रेन से दिल्ली आएगी आज पहली फ्लाइट

यूक्रेन से लोगों को वापस लाने का सिलसिला आज से शुरू हो गया है. एयर इंडिया की पहली फ्लाइट जो यूक्रेन की राजधानी कीव गई थी वह आज रात 10.15 तक दिल्ली में लैंड करेगी. इसके बाद 24 और 26 फ़रवरी को 2 अन्य फ्लाइट यूक्रेन से दिल्ली लौटेगी।

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Latest news