मथुरा के डीआईजी शैलेष पांडे ने फाती असद के मौत की पुष्टि की है। डीआईजी ने बताया कि असद शहापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद पुत्र यासिन गढ़ को मार गिराया है।
मथुरा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनाम बदमाश फाती असद को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि असद पर 30 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज था। उसका देश के तीन राज्यों में आतंक था। यूपी पुलिस ने फाती असद पर एक लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।
मथुरा के डीआईजी शैलेष पांडे ने फाती असद के मौत की पुष्टि की है। डीआईजी ने बताया कि असद शहापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद पुत्र यासिन गढ़ को मार गिराया है।
पुलिस ने बताया कि फाती असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा केस दर्ज थे, जिसमें लूट, डकैती और हत्या के मुक़दमें शामिल हैं। मथुरा के डीआईजी ने बताया कि फाती के साथ रविवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में यह दुर्दान्त अपराधी घायल हो गया, इसके बाद इसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि असद कुख्यात छैमार गिरोह का सरग़ना था। छैमार गिरोह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है। इस गिरोह का प्रभाव उत्तरप्रदेश,राजस्थान और जम्मू कश्मीर में है।