• होम
  • देश-प्रदेश
  • महिला ने लगाया बेहतर दिमाग, लाखों का बीमा में भगवान को बनाया नॉमिनी, मौत के बाद ईश्वर को मिले इतने पैसे

महिला ने लगाया बेहतर दिमाग, लाखों का बीमा में भगवान को बनाया नॉमिनी, मौत के बाद ईश्वर को मिले इतने पैसे

भोपाल: भारत के लोगों के अंदर धर्म के प्रति काफी आस्था है. वहीं भक्ति-भाव में डूबे लोग ईश्वर को खुश करने के लिए चढ़ापा के रूप में कई तरह के काम करते हैं.

Life insurance
inkhbar News
  • August 31, 2024 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: भारत के लोगों के अंदर धर्म के प्रति काफी आस्था है. वहीं भक्ति-भाव में डूबे लोग ईश्वर को खुश करने के लिए चढ़ापा के रूप में कई तरह के काम करते हैं. कोई मंदिर में बाल दान करता है तो कोई भगवान के नाम पर बलि चढ़ाते हैं, लेकिन ग्वालियर से इन दिनों एक ऐसी भक्त की जानकारी सामने आई, जिसने जीवन बीमा पॉलिसी में ईश्वर को ही नॉमिनी बना डाला.

जीवन बीमा पॉलिसी

ये अनोखा मामला ग्वालियर से सामने आया, यहां माधुरी सक्सेना नाम की महिला ने जीवन बीमा पॉलिसी ली थी. ये पॉलिसी इसलिए ली जाती है ताकि मौत के बाद वो अपने परिवार को एक आर्थिक मजबूती देकर जाए, लेकिन माधुरी सक्सेना ने इस पॉलिसी की नॉमिनी में अपने घरवाले को नहीं बल्कि ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव को नॉमिनी बनाया था. वहीं महिला की मौत के बाद जब बीमा की रकम का सेटलमेंट किया गया तो मामला बाहर आया है.

पक्की भक्त

ग्वालियर की रहने वाली माधुरी सक्सेना ने बीमा सलाहकार सुषमा बंसल से 28 मार्च 2017 को जीवन बीमा करवाया था. उनकी एक भी संतान नहीं थी और वो अचलेश्वर महादेव की भक्त थी, इसलिए माधुरी सक्सेना ने अचलेश्वर महादेव को ही अपना नॉमिनी बना दिया था. 19 मार्च 2022 को माधुरी की मौत हुई थी. अब बीमा सलाहकार सुषमा बंसल ने इसकी जानकारी मंदिर में जाकर दी और जीवन बीमा की राशि (742982 रूपए) मंदिर के अकाउंट में जमा करवा दी है.

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा