नई दिल्ली. सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जब भी ठंड की शुरुआत होती है तो सबसे पहले लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि इस बार कितनी ठंड पड़ने वाली है, आइए आज आपको इसी सवाल का जवाब देते हैं. ये जवाब खुद मौसम विभाग ने दिया है. IMD ने दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक मौसम की जानकारी साझा कर दी है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ की संभावित गतिविधि के कारण इस बार सर्दियों में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने वाली है, ठंड तो रहेगी लेकिन सामान्य. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा कि तापमान में दिनों-दिन बदलाव होते हैं, इसलिए आगे ज्यादा ठंड भी पड़ सकती है.
मौसम विभाग का कहना है की, “सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2022 से फरवरी 2023) के दौरान, प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और सामान्य से थोड़ी ज्यादा ठंड पड़ सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है यहाँ ठंड कम ही पड़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6-7 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने वाली है यानी आने वाले दिनों में राजधानी समेत एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इतना ही नहीं, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराकंड समेत कई पहाड़ी इलाकों में तो मौसम विभाग ने बर्फ़बारी की संभावना जताई है.
रूस-यूक्रेन युद्ध: बाइडेन और मैक्रों की ये शर्त मानकर क्या पुतिन रोक देंगे तबाही मचाने वाली जंग?
Flipkart Sale: सेल में मिल रहा मात्र 999 रुपये में 5G स्मार्टफोन, जानें इससे जुड़े सभी ऑफर्स