September 19, 2024
  • होम
  • 'साफ करेंगे दिल्ली? ये खुद कचरा है'- AAP सांसद राघव चड्ढा का बीजेपी पर तंज

'साफ करेंगे दिल्ली? ये खुद कचरा है'- AAP सांसद राघव चड्ढा का बीजेपी पर तंज

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 6, 2023, 3:45 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव में हुए हंगामे को लेकर राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी AAP और बीजेपी के बीच सियासी तकरार आज मेयर चुनाव में हाथापाई तक पहुंच गई। नगर निगम सदन में आज दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वाले खुद कचरा हैं, ये क्या दिल्ली साफ करेंगे।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जैसे ही नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या 49 से 134 हुई, उसने तुरंत गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। धक्के मारना, लड़ाई-झगड़ा करना, कानून को न मानना यही सच है इस गुंडा पार्टी का। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल खुद अफसरों और नेताओं को धमकाते-पिटवाते हैं। उनके चेलों से और क्या उम्मीद की जा सकती है।

नगर निगम के इतिहास का काला दिन

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली नगर निगम के इतिहास का सबसे काला दिन है। जिस तरह से आप के पार्षदों ने बीजेपी के पार्षदों के साथ मारपीट और सदन में तोड़फोड़ की है वह निंदनीय है। आज दिल्ली की जनता का सिर शर्म से नीचे हो गया है। आज पहले ही दिन सदन में तोड़फोड़ की गई है। आम आदमी पार्टी को पता नहीं किस बात का डर है।

किस बात को लेकर आज हुआ हंगामा?

बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव होना था। लेकिन चुनाव से पहले हंगामा हो गया। सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों दलों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर ये हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनोनीत पार्षदों को चुने हुए पार्षदों से पहले क्यों शपथ दिलाई गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन