• होम
  • देश-प्रदेश
  • 2026 में फिर से बीजेपी को धूल चटाएंगे, 215 सीटें जीतेंगे! बंगाल सीएम ममता बनर्जी का बड़ा दावा

2026 में फिर से बीजेपी को धूल चटाएंगे, 215 सीटें जीतेंगे! बंगाल सीएम ममता बनर्जी का बड़ा दावा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि इस बार हमारी पार्टी ने 215 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि 2021 के चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटें जीती थीं। वहीं, बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं।

Mamata Banerjee
  • March 1, 2025 11:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस 2026 के चुनाव में 2021 से बड़ी जीत दर्ज करेगी। हमने इस बार 215 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि 2021 के चुनाव में टीएमसी ने 213 सीटें जीती थीं। वहीं, बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं।

टीएमसी में चल रही है कलह?

पश्चिम बंगाल की सियासत में इस वक्त अभिषेक बनर्जी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही सीएम ममता बनर्जी का भतीजा उनके खिलाफ बगावत कर सकता है। इस बीच अभिषेक बनर्जी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं तृणमूल कांग्रेस का एक निष्ठावान सिपाही हूं। ममता बनर्जी जी मेरी नेता हैं।

अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग कह रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगा, वो सिर्फ व सिर्फ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। अगर मेरा सिर भी कलम कर दिया जाएगा उसके बाद भी मैं ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा लगाऊंगा। अभिषेक ने कहा कि जो भी खबरें इन दिनों आ रही हैं वो पूरी तरह से झूठ है।

गद्दारों को बेनकाब कर देंगे

इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि टीएमसी के सभी नेताओं को आपसी मतभेदों को भुलाकर लोगों के लिए काम करने पर ध्यान देना चाहिए। पार्टी के खिलाफ किसी भी साजिश में शामिल होने का अब कोई मतलब नहीं है। जो भी लोग इस तरह की साजिश कर रहे हैं, उसका असर उन पर खुद ही पड़ेगा। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वो पार्टी के अंदर के गद्दारों को बेनकाब करके रहेंगे। जैसे उन्होंने पिछले चुनावों के दौरान बेनकाब किया था।

यह भी पढ़ें-

ममता सरकार को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, मोहन भागवत की रैली को बंगाल में मिली एंट्री