September 11, 2024
  • होम
  • पेरिस से मेडल जीत लौटीं मनु भाकर PM मोदी की जगह सोनिया गांधी के घर क्यों पहुंचीं?

पेरिस से मेडल जीत लौटीं मनु भाकर PM मोदी की जगह सोनिया गांधी के घर क्यों पहुंचीं?

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 9:27 pm IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने के बाद शूटर मनु भाकर बुधवार-7 अगस्त की सुबह भारत लौट आईं. इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मनु का जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु भाकर के माता-पिता ने गले लगाकर उनका माथा चूमा. शूटर मनु के साथ ही उनके कोच जसपाल राणा का भी जबरदस्त स्वागत हुआ.

सोनिया से मिलने पहुंचीं मनु

बता दें कि भारत आने के बाद मनु भाकर ने दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. मनु के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले सोनिया गांधी से मिलने पर एक अलग चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि जब सभी ओलंपिक मेडलिस्ट भारत लौट आएंगे तब सामूहिक रूप से उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी. टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं से भी पीएम मोदी ने एक साथ मुलाकात की थी.

मनु ने पेरिस में जीते दो मेडल

गौरतलब है कि हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए हैं. पहला मेडल उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और दूसरा मेडल मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर जीता है. इसके साथ ही मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. देश लौटने के बाद उन्होंने कहा है कि मैं बहुत खुश हूं, मुझे सभी से इतना प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें-

मनु भाकर का ऐतिहासिक सम्मान, नीता अंबानी ने किया सम्मानित, हर भारतीय को गर्व

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन