November 13, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • White house: हजारों की भीड़ ने व्हाइट हाउस को घेरा, लगाए फिलिस्तीन आजाद होगा के नारे
White house: हजारों की भीड़ ने व्हाइट हाउस को घेरा, लगाए फिलिस्तीन आजाद होगा के नारे

White house: हजारों की भीड़ ने व्हाइट हाउस को घेरा, लगाए फिलिस्तीन आजाद होगा के नारे

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 5, 2023, 3:15 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है। इसी बीच व्हाइट हाउस के गेट पर कई फिलिस्तीनी समर्थकों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि गाजा में तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम हो। साथ ही प्रदर्शकारियों द्वारा अमेरिका की इजरायल को दी जा रही सहायता को बंद करने की मांग की है। साथ ही प्रदर्शकारियों ने फिलिस्तीन आजाद होगा के नारे लगाए। इस दौरान सड़कों पर आवाजाही बाधित हुई।

फिलिस्तीन आजाद होगा के नारे लगे

फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान व्हाइट हाउस को लाल रंग से रंग दिया। प्रदर्शन के चलते वाशिंगटन डीसी शहर के सड़कों में लम्बा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘नदी से समुद्र तक फलस्तीन आजाद होगा’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने गाजा में बह रहे खून के खेल को प्रतीकात्मक रूप से व्यक्त करने के लिए व्हाइट हाउस के गेट को लाल रंग से पोत दिया।

प्रदर्शनकारियों ने बाइडन को दोषी ठहराया

फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कहा, हमें यहूदी प्रदेश नहीं चाहिए। 1948 के अरब- इजरायल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, हम 48 चाहते हैं। साथ ही उन्होंने मांग कि गाजा में युद्धविराम और इजरायल को अमेरिकी सहायता तुरंत बंद कर देनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने लाफायेट पार्क में जनरल मार्क्विस डी लाफायेट प्रतिमा को फलस्तीनी झंडों से लपेट दिया। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पर नरसंहार का समर्थन करने का आरोप भी लगाया है।

बात दें सात अक्टूबर को गाजा स्थित आतंकी समूह हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दाग दिए। जिसके बाद से ही दोनों के बीच भीषण जंग शुरू हुआ। इजरायल लगातार गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है। गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि सात अक्टूबर के बाद से इस क्षेत्र में 9,400 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन