September 19, 2024
  • होम
  • राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सरकार को घेरा, तो कंगना ने कहा आप एक कलंक है जीवन भर विपक्ष …

राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सरकार को घेरा, तो कंगना ने कहा आप एक कलंक है जीवन भर विपक्ष …

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 12:15 pm IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर साधा निशाना कहा कि राहुल गांधी दुनिया के सबसे खतरनाक व्यक्ति हैं, वह कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं, उनका बस एक ही एजेंडा है कि वह किसी तरह से देश के प्रधानमंत्री बन जाएं, अगर वह देश के प्रधानमंत्री बन गए तो वह देश को नष्ट कर सकते हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है, कल रात राहुल गांधी जिसका समर्थन कर रहे थे

कंगना रनौत ने आगे कहा, राहुल गांधी देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी, आप कभी भी सत्ता में नहीं आंएगे आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह से आप पीड़ित हैं, इस देश के लोगों आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे. आप एक कलंक हैं.

राहुल गांधी ने सरकार पर लगाये आरोप

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सरकार को धेरा है उन्होंने सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों पर चिंता व्यक्त की है.उन्होंने कहा कि इन आरोपों से सेबी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे है.राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट से यह साफ है.कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी समूह से जुड़े आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने से क्यों डर रहे हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन