Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मां हीराबेन ने पीएम मोदी से आखिरी मुलाकात में क्या कहा था… पॉडकास्ट में किया खुलासा!

मां हीराबेन ने पीएम मोदी से आखिरी मुलाकात में क्या कहा था… पॉडकास्ट में किया खुलासा!

पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में अपनी मां हीराबेन से आखिरी मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आखिरी बार मां ने कहा था...

Advertisement
Heeraben Modi Passed Away
  • January 11, 2025 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट आ गया है। प्रधानमंत्री ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया है। 2 घंटे से ज्यादा वक्त के इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने खुलकर अपनी बात रखी है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन से आखिरी मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आखिरी बार मां ने कहा था कि काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से।

जॉर्जिया मेलोनी पर ये कहा

पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी दोस्ती पर बात रखी है। पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ वायरल होने वाले मीम्स पर कहा कि ये सब तो चलता रहता है। उन्होंने कहा कि वो इन सब चीजों में अपना टाइम नहीं बर्बाद करते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर मोदी+मेलोनी= मेलोडी के मीम्स खूब वायरल होते रहते हैं।

किसी में दोस्ती नहीं दिखी

निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने बचपन के दोस्तों को लेकर भी अपनी बात रखी। पीएम ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था। इस वजह से स्कूली दोस्तों से ज्यादा जुड़े नहीं रह पाएं। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि उनके जीवन में कोई तू कहने वाला नहीं बचा है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना तो स्कूली दोस्तों को मिलने के लिए बुलाया। करीब 35 लोग आएं लेकिन बातचीत में दोस्ती नजर नहीं आई। मैं उनमें अपना दोस्त देखा लेकिन वो मेरे अंदर सीएम देख रहे थे।

Tags

PM modi

Advertisement