October 7, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल: BJP सांसद सौमित्र खान की गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी, केंद्रीय फोर्स को तैनात करने की मांग
पश्चिम बंगाल: BJP सांसद सौमित्र खान की गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी, केंद्रीय फोर्स को तैनात करने की मांग

पश्चिम बंगाल: BJP सांसद सौमित्र खान की गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी, केंद्रीय फोर्स को तैनात करने की मांग

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 11, 2022, 8:59 am IST
  • Google News

पश्चिम बंगाल:

कोलकाता। पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा उपाध्यक्ष सौमित्र खान (Saumitra Khan) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्य में केंद्रीय फोर्स को तैनात करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपनी मांग को लेकर अमित शाह को पत्र लिखा है।

हावड़ा में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड

बता दें कि कल जुमे की नमाज के बाद कोलकाता में भारी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग को भी बंद कर दिया। जिसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की हावड़ा खड़गपुर मार्ग पर चेंगइल स्टेशन पर उग्रवादी भीड़ ने प्रदर्शन करना शुरू किया। इस वजह से पूरी तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद हो गई। वहीं, हिंसा को देखते हुए 13 जून तक पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

अलुबेरिया में फूंकी गई गाड़ियां

हावड़ा के अलुबेरिया के नरेंद्र मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, वहीं मौके पर कई लोग विरोध करते भी नज़र आ आए। जिसकी वजह से रेल मार्ग भी प्रभावित हो गया। बता दें कि फिलहाल इस समय दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा बंद है।

बांग्लादेश में भी प्रदर्शन

गौरतलब है कि बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में भी अब नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार का भी घेराव किया। बताया जा रहा है कि ढाका में 16 जून को भारतीय दूतावास को घेरने की बात भी कही गई है।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन