नई दिल्ली: गर्मी के सितम के बीच देश के कई राज्य में हीटवेव का कहर बरकरार हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण के राज्यों में पारा 42-43 डिग्री के आस-पास दर्ज हुआ है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कुछ राज्यों में बरसात होने की उम्मीद है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में कल रविवार (16 अप्रैल) से बरसात की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से भयानक गर्मी देखने को मिल रही है. राजधानी में पिछले कुछ दिनों गर्म हवाओं के साथ स्थिति कुछ हीटवेव जैसी हो गई थी. दिल्ली का तापमान 40 के पार पहुंच गया था. कल रविवार (16 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कुछ क्षेत्रों का पारा 42 पहुंच गया था. आईएमडी ने इस महीने की शुरुआत में ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अप्रैल से लेकर जून तक देश के अधिकतर इलाकों मे सामान्य से अधिक तापमान रहेगा.
जानकारी के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि दिन में लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, दोपहर के समय आंशिकतौर पर आसमान में बादल छा सकते हैं. आईएमडी के मुताबिक गाजियाबाद में आज सोमवार (17 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज होने की उम्मीद है. साथ ही गाजियाबाद में भी सुबह के समय आसमान साफ रहेगा. वहीं दूसरी ओर दोपहर में आंशिकतौर पर आसमान में बादल छा सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों में बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव से लोगों को परेशानी हो सकती है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल के बीच हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. बता दें कि बिहार में 15 से लेकर 18 अप्रैल के बीच गर्मी का टॉर्चर जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद हैं. साथ ही मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल के कुछ इलाको और गुजरात में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बरसात होने की संभावना है.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव