लखनऊ, उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं, अगले 2-3 दिनों में मध्य भारत में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी 15 नवंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है, ऐसे में अब अगर प्रदूषण की बात करें तो कल शाम 6 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 193 दर्ज किया गया. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है और ऐसे में हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद दिन के वक्त आसमान साफ रहने वाला है, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.
इसके अलावा तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक और गुजरात के पूर्वी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान