October 7, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather update: सुबह में धूप तो शाम में सर्द हवा, दिल्ली में बारिश की संभावना
Weather update: सुबह में धूप तो शाम में सर्द हवा, दिल्ली में बारिश की संभावना

Weather update: सुबह में धूप तो शाम में सर्द हवा, दिल्ली में बारिश की संभावना

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : February 11, 2024, 9:56 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः दिन में खिली धूप से दिन में पारा चढ़ रहा है लेकिन शाम को सर्द हवा ठंड ले आती है। शनिवार रात को चली ठंडी हवाओं के चलते रविवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। सुबह करीब नौ बजे ठंडक रही उसके कोहर छटा और दोपहर बाद अच्छी धूप खिली। धूप के कारण रविवार को दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। शनिवार को मंगेशपुर इलाका सबसे ठंडा रहा। यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 21.2 डिग्री दर्ज किया गया।

सोमवार को मौसम साफ रहने का अनुमान

रविवार यानी 11 फरवरी को सुबह के समय हल्का व मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। दिन में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चार से छह किमी प्रति घंटे की तेजी से हल्की ठंडी हवाएं चली। हालांकि सोमवार को दिन के समय आसमान साफ रहेगा। वहीं शाम और रात के समय आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रह सकते है। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

वहीं दिल्ली में 17 फरवरी तक सुबह के समय हल्की कोहरा या धुंध छाए रहने का अनुमान है। साथ ही 14 फरवरी को हल्की बारिश के आसार जताएं गए हैं। मौसम साफ रहने के चलते दिन के समय तापमान कुछ गर्म होगा।

ये भी पढ़ेः

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन