September 11, 2024
  • होम
  • Weather Update: दिल्ली का मौसम आज रहेगा ठंडा, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली का मौसम आज रहेगा ठंडा, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार यानी कल का तपमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि अधिकतम तापमान से 2 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य न्यूनतम तापमान से 4 डिग्री कम था।

आज कल मौसम अपना अलग ही रूप दिखा रहा है और दिल्ली व उत्तर भारत में रोज बदल रहा है। सोमवार को दिल्ली-NCR के साथ-साथ देश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश रही। जिसके बाद मौसम थोड़ा अच्छा हो गया लेकिन दोपहर में वापस धूप निकल आई।

आज मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी आज मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज हवा चलने के आसार है लेकिन साथ ही धूप भी खिलेगी। वहीं आज के तापमान की बात करे तो IMD के मुताबिक 37 डिग्री से 20 डिग्री तक रहने की संभावना है।

अगले कुछ दिनों में चढ़ेगा पारा

विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में 39-40 के आसपास पारा पहुंचने की संभावना है। वहीं, कई हिस्सों में बरसात की भी उम्मीद है। इतना ही नहीं पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के मौसम का भी यही हाल है। इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में भी अभी लोगों को भयानक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में इन राज्यों में जबरदस बरसात होगी। साथ ही उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक में अगले दो दिनों में बरसात होने की संभावना है। इतना ही नहीं असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें-

The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म ने गार्डियन ऑफ़ द गैलेक्सी-3 को दी मात, जानिए पूरी बात

UP: बीजेपी ने बागी नेताओं के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, कानपुर देहात से 22 नेताओं को निकाला गया

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन