नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में पड़ रही भयानक गर्मी के बीच आज मंगलवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है। दिल्ली-NCR के कई जगहों में धूलभरी हवाएं चली और पूरे आसमान में धूल की चादर नजर आ रही है। आसमान में धूल के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है।
दिल्ली-NCR के कई क्षेत्रों में सुबह से आसमान में धूल की चादर छाई हुई है। इतना ही नहीं कल रात से ही तेज हवाएं चल रही हैं। जिसके कारण आसमान में धूल की चादर नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इससे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हो गई है।
दरअसल पिछले 5 दिनों से लगातार लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा रहा था। इस बीच कई इलाकों में अधिकतर तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल दिल्ली-NCR के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है। लेकिन इससे राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार देश के कई क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. विभाग के मुताबिक आज मंगलवार (16 मई) को देश के अधिकतर इलाकों में बरसात की आशंका है.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई