नई दिल्ली। IMD ने शुक्रवार यानी 16 दिसंबर के लिए मौसम का अलर्ट कई राज्यों में जारी किया है । बता दें , मौसम विभाग ने कश्मीर , उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है। पहाड़ों की चोटियों में हो रहे हिमपात की वजह से राष्ट्रीय कि राजधानी में अब कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की गई है और धीरे – धीरे तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा । दिल्ली समेत कई शहरों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया है तो कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा हुआ है।
बता दें मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उतरी राजस्थान के कई इलाकों में 16 -18 दिसंबर के बीच के शीतलहर चलने वाली है जो कि कई आस पास के इलाकों को प्रभावित करेगी । जानकारी के मुताबिक वहीं आने वाले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज कि जाएगी और ठंड भी बढ़ती नज़र आएगी। वहीं उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 24 घंटे के दौरान 2 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान कम होने का अलर्ट जारी किया गया है और ठंड से बचने कि चेतावनी दी गई है।
अगर इसी तरह हम साप्ताहिक पूर्वानुमान की बात करें तो ,आने वाले पांच दिनों तक लगातार मध्य भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी और शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ सकता है । अगर हम पूर्वी भारत की बात करें तो अगले 48 घंटों में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है।
देश कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में तापमान में गिरवाट नज़र आई है। बता दें , तापमान में गिरावट सिर्फ दिल्ली में नहीं आस -पास के राज्यों में भी देखने को मिली है जिसमें कि हरियाणा , पंजाब , राजस्थान और यूपी जैसे राज्य शामिल है। दिल्ली में गुरूवार को न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बता दें , भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं और हो सकता है कि तापमान में और गिरावट भी आए।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव