नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकतर राज्यों में आज गुरुवार (4 मई) की शुरुआत हल्की-हल्की धुंध और कोहरे के साथ हुई है. देश के मैदानी क्षेत्रों में बरसात के साथ कई जगहों पर ओले गिरे हैं. इतना ही नहीं पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. हालांकि देश में हो रही इस बेमौसम बरसात के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. वहीं अप्रैल की शुरूआत से ही पड़ रही भयानक गर्मी से लोगों को निजात मिली है.
Weather forecast for the next 5 days. pic.twitter.com/pZiVeoLtan
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 3, 2023
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार (4 मई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं आज गुरुवार को दिल्ली में तेज बरसात होने की आशंका है. इतना ही नहीं उत्तराखंड में भी कहीं कहीं बर्फबारी और बरसात का अनुमान लगाया जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ क्षेत्रों में बर्फबारी होने की उम्मीद है. साथ ही लगभग 3200 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है. विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. खराब मौसम को मद्देनजर रखते हुए केदारनाथ यात्रा को 5 मई तक रोक दिया गया.
यूपी में भी मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को बरसात के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. देश की कई जगहों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं राजस्थान में भी बिजली, तेज हवाएं के साथ ओला गिरने की आशंका है. बता दें कि राज्य के बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बरसात की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “