October 8, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश, UP समेत इन राज्यों में जानें कैसा रहेगा मौसम
Weather: दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश, UP समेत इन राज्यों में जानें कैसा रहेगा मौसम

Weather: दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश, UP समेत इन राज्यों में जानें कैसा रहेगा मौसम

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 31, 2023, 8:29 am IST
  • Google News

नई दिल्ली: देशभर के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में 31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 3 अगस्त तक भारी बरसात की चेतावनी जारी कर दी गई है. इसके अलावा ओडिशा, बिहार और झारखंड में 31 जुलाई को भारी बरसात की उम्मीद है.

5 से 6 दिनों तक बरसात की उम्मीद

दिल्ली-NCR में जहां बीते कुछ दिनों बरसात के बाद मौसम सुहाना हो चुका था तो वहीं अब यहां एक बार फिर उमस भरी गर्मी से रूबरू होना पड़ेगा. यहां अगस्त के पहले 5 से 6 दिनों तक बरसात की उम्मीद भी काफी कम है. आईएमडी के मुताबिक अगस्त में सामान्य से कम बारिश का अनुमान है. लेकिन आज यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बरसात के आसार है.

आज इन जगहों पर होगी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में आने वाले 5 दिनों भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की गई. आईएमडी ने कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई है.

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में अगले 4 अगस्त तक भारी बरसात और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार 1 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन