नई दिल्ली: भारत में आजकल मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत में बरसात और हवाओं के कारण गर्मी से राहत है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में आने वाले 2 दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं. वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बरसात और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां भी नजर आ सकती हैं. आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 2 दिन बाद बरसात की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की आशंका है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार (3 मई) को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली में गरज के साथ बरसात की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. आईएमडी के अनुसार नई दिल्ली में 7 मई तक बरसात की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, 8 मई से राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहने की आशंका हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में भी आज बुधवार (3 मई) को बरसात की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 मई तक बरसात की गतिविधियां जारी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं. वही दूसरी तरफ गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है. इसके अलावा गाजियाबाद में भी आज बुधवार को गरज के साथ 1 या 2 बार बरसात की गतिविधियां नजर आ सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार (3 मई) पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बरसात के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में मध्यम बरसात होने की आशंका है.
ये भी जरूर पढ़ें-
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “