नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में आज गुरुवार (6 जुलाई) को मौसम में अचानक बदलाव आया है. दिल्ली-NCR में अचानक तेज बारिश शुरू हो चुकी है. नोएडा और उसके नजदीकी इलाकों में भी बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. दिल्ली-NCR में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और मौसम काफी सुहावना बना हुआ था. आज गुरुवार सुबह 9.30 बजे के करीब तेज गति से हवाएं चलने लगीं और बरसात का सिलसिला शुरू हो गया. तेज बरसात के कारण तापमान में भारी गिरावट नजर आई है.
मौसम विभाग ने बुधवार को जानकारी दी थी कि राजधानी दिल्ली में आने वाले 5 से 7 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी बरसात होने की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है. मौसम विभाग कार्यालय ने एक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें बरसात से निचले क्षेत्रों में पानी भर सकता है.
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city; visuals from K Kamraj Marg pic.twitter.com/UnAESRZAOX
— ANI (@ANI) July 6, 2023
अहि राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के बाद से लगातार बरसात देखने को मिल रही है. जिसके कारण राज्य के बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, उदयपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में भी भारी बरसात के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, चंपावत और नैनीताल में इस हफ्ते बरसात की उम्मीद है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य के कांगड़ा, मंडी, चंबा, ऊना, सिरमौर, बिलासपुर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू, शिमला किन्नौर और सोलन में झमाझम बरसात की संभावना है. लेकिन राज्य में मौसम शुष्क होने के कारण पयर्टकों का जमावड़ा लगा हुआ है.