नई दिल्ली: ट्रेनों, बस और मेट्रो पर हमेशा चोरियां होती रहती हैं. कई बार लोग किसी व्यक्ति को चोरी करते हुए पकड़ लेते हैं और उसकी जमकर पिटाई कर देते हैं. अब ऐसी ही एक घटना दिल्ली मेट्रो में देखने को मिली है. मेट्रो में एक आदमी ने अपने साथी यात्री को पकड़ लिया जिसने उसके बैग से चीज़ें चुरा लीं. इसके बाद जो कुछ हुआ उसे किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हुए वीडियो में उन्हें एक संदिग्ध चोर को गिरफ्तार करने के बाद भीड़ भरे मेट्रो में लोगों को एक के बाद एक मुक्का मारते हुए देखा जा सकता है. उसे माफी मांगने का मौका दिए बिना, उसने उसे लगातार दस से ग्यारह थप्पड़ मारा, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था, इस वीडियो में शख्त थप्पड़ मारते हुए कहता है कि तेरी तो… चोर. आसपास खड़े लोगों में से किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. वीडियो को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X पर @gherkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में चोरी का वीडियो सामने आया था, और इस वीडियो में एक महिला का पर्स 2 औरतों ने चोरी किया था और पकड़ी भी गई थीं. बता दें कि चोरी करने वाली महिलाओं का एक यूट्यूबर ने वीडियो बना लिया था. हालांकि इसके बाद वो इस बारे में उस महिला को बताता है, जिसका पर्स चोरी हुआ था. इसके बाद महिला उन दोनों औरतों को पीटती है, जिन्होंने पर्स चोरी किया था.