September 13, 2024
  • होम
  • Uttar Pradesh: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Uttar Pradesh: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 1, 2022, 10:42 am IST

Uttar Pradesh:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गुरुवार सुबह तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव खेल कूद बनाया गया है। वहीं इसमें स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर उठे सवाल के बाद ACS अमित मोहन प्रसाद को हटा दिया गया है। अब उन्हे लघु उद्योग, हथकरघा विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला को आयुष विभाग का जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवनीत सहगल- खेलकूद विभाग

ट्रांसफर सूची में पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। इसके साथ ही संजय प्रसाद को सूचना विभाग और नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, डॉक्टर हरिओम को समाज क्लायण विभाग के प्रमुख सचिव, मोनिका गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

कल्पना अवस्थी- राज्यपाल का प्रमुख सचिव

इसके साथ ही महेश कुमार गुप्ता को उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव, कल्पना अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं मुकेश कुमार मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ के पद का प्रभार सौंपा गया है। वो फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग और पिकप के अध्यक्ष हैं।

संजय प्रसाद- प्रमुख सचिव सीएम

इसके अलावा राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है। इसके साथ ही दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।

दीपक कुमार- प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग

तबादला सूची में इसके साथ ही राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन और महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है। इसके अलावा दीपक कुमार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन