Thursday, June 1, 2023

Uttar Pradesh Accident: बरेली में बस की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने उठाया ये कदम

Uttar Pradesh Accident

उत्तरप्रदेश.  Uttar Pradesh Accident उत्तरप्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ़्तार प्राइवेट बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी पर सवार वृद्ध की मौके पर मौत हो गई. वृद्ध की मौत के बाद आस-पास के लोगों एक कदर गुस्साए कि सभी लोगों ने बस को पेट्रोल छिड़कर फूंख दिया। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो दमकल विभाग की एक टीम की मदद से बस की आग को बुझाया गया साथ ही लोगों को शांत कराकर माहौल को नियंत्रित किया गया. इस मामलें पर पीड़ित के परिवार ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस का कहना है कि इस मामलें की जांच की जा रही है.

बाल-बाल टला ये बड़ा हादसा

ख़बरों के मुताबिक बस 50 यात्रियों को लेकर बहेड़ी जा रही थी कि ठकिया ठाकुरां के पास ने स्कूटी को टक्कर मार दी. वृद्ध की मौत के बाद वहा हजारों की संख्या में भीड़ इक्ठा हो गई और लोगों ने राहगीरों की बाइक से तेल निकाल-निकालकर बस को आग के हवाले कर दिया. बस में आग की खबर मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ को लाठी डंडे से तितर-बितर किया गया और तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि गुस्साए लोगों ने बस को आग लगा थी, जिसके चलते बस के अंदर मौजूद 50 लोग अपने सामान को लेने अंदर-बाहर कर रहे थे. यदि समय पर पुलिस की टीम नहीं पहुँचती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

फ़िलहाल पुलिस इस मामलें की जाँच कर रही है और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Latest news