Tuesday, March 21, 2023

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

संभल। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार को अपना 67वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर प्रदेशभर के अलग-अलग जगहों पर बसपा समर्थकों ने मायावती के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इस बीच संभल जिले में बसपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केक की लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बसपा समर्थक केक लूटने के लिए एक दूसरे पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि केक काटते समय बाबा भीमराव अंबेडकर और कांशीराम की तस्वीर भी गिरते-गिरते बची।

चारों तरफ छीना-झपटी का माहौल बना

बता दें कि रविवार को संभल में बसपा नेता शकील कुरैशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाया। लेकिन इस कार्यक्रम में जबरदस्त अव्यवस्था देखने को मिली। शकील कुरैशी के संबोधन के बाद जैसे ही केक कटा भीड़ उसपर बुरी तरह से टूट पड़ी। केक को लेकर चारों तरफ छीना-झपटी का माहौल हो गया। लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते और इधर-उधर भागते नजर आए।

खुशी के माहौल में सब कुछ जायज है

मायावती के जन्मदिन कार्यक्रम में केक को लेकर हुई लूट पर बसपा नेता शकील कुरैशी ने कहा कि खुशी के माहौल में ये सब जायज होता है। लोग इसमे अपना होश खो बैठते हैं। हमें कार्यक्रम में एक हजार लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन वहां 6 से 7 हजार लोग आ गए।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news