नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार शुरुआत के चार स्थानों पर लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है. अब करीब 15 दिन बाद टॉपर्स के नंबर को जारी किया जाएगा.
बता दें कि यूपीएससी ने सिविल परीक्षा 2022 के तहत आईपीएस और आईएसस समेत कई सर्विसेज में कुल 1011 पदों की भर्ती निकाला गया था. इस मुख्य परीक्षा को 2529 उम्मीदवारों ने पास किया था, जिनको इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके बाद इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी, जो की 18 अप्रैल तक चले थे.
सिविल परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट को अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते है. इस बार इस परीक्षा में 933 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
यूपीएसी रिजल्ट में पहले रैंक पर इशिता किशोर, दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे नंबर पर उमा हरति रही हैं. वहीं चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवें स्थान पर मयूर हजारिका ने अपना कब्जा किया है. बता दें कि परीक्षार्थियों के मार्क्स की घोषणा 15 दिन बाद की जाएगी. पहले चारों स्थानों पर लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है.
कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी